जबलपुर.नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के करीब 300 जूनियर डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हड़ताल पर गए डॉक्टर्स वैसे तो अस्पताल में डयूटी नहीं कर रहें, लेकिन मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए उन्होंने समानांतर ओपीडी अस्पताल शुरू किया है.
जबलपुर: लंबित मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल - Junior doctor
करीब 300 जूनियर डॉक्टर अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन कर रहे हैं.हड़ताल पर गए डॉक्टर्स वैसे तो अस्पताल में डयूटी नहीं कर रहें, लेकिन मरीजों की स्वास्थ्य समस्याओं को देखते हुए उन्होंने समानांतर ओपीडी शुरू की है.
Junior doctor strike in jabalpur
मुख्यमंत्री द्वारा घोषित कोविड-19 का 10 हजार प्रति महा बोनस समेत अन्य मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने सांकेतिक रूप से अपना विरोध दर्ज कराया था, लेकिन अब तक सरकार ने डॉक्टरों से किसी भी तरह की बातचीत नहीं की है. जिसके बाद वे हड़ताल पर चले गए हैं.
फिलहाल जूनियर डॉक्टर अपना विरोध असहयोग आंदोलन के रूप में जारी रखे हैं. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगो को पूरा नहीं किया तो वह इमरजेंसी सेवाओं समेत सभी सेवाओं को बंद कर देंगे.