मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर के फैन को सोनू का इंतजार, 8 दिन मेहनत कर बनाई थी 10 फीट की पेंटिंग - सोनू सूद की पेंटिंग

जबलपुर के सोमिन को पेंटिंग करने का शौक है. सोनू सूद की समाजसेवा से प्रभावित होकर उन्होंने सोनू की 10 फीट ऊंची वाॅल पर पेंटिंग बनाई है.

Somin made Sonu's painting
सोमिन ने बनाई थी सोनू की पेंटिंग

By

Published : Jun 7, 2021, 11:05 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 12:27 PM IST

जबलपुर। बाॅलीवुड अभिनेता सोनू सूद अपनी अदाकारी से फैन्स के दिलों में राज करते हैं लेकिन बीते दो सालों से वे अपनी समाजसेवा के लिए दुनियाभर में मशहूर हो रहे हैं. उनके नेक कार्यों से उनके फैन्स के साथ अब हर इंसान उनका कायल हो गया है. फिल्मी पर्दे पर अक्सर विलेन के किरदार में नजर आने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में हीरो की भूमिका में दिखाई देते हैं उनके फैन्स उनकी तारीफ करने के लिए अलग तरीका अपना रहे हैं ऐसे ही एक फैन हैं जबलपुर के सोमिन जैन.

सोमिन ने बनाई थी सोनू की पेंटिंग

जबलपुर के सोमिन ने बनाई थी पेंटिंग

जबलपुर के सराफा क्षेत्र में रहने वाले सोमिन को पेंटिंग करने का शौक है. सोनू सूद की समाजसेवा से प्रभावित होकर उन्होंने सोनू की 10 फीट ऊंची वाॅल पर पेंटिंग बनाई है. घर की छत पर उन्होंने 8 दिन तक कड़ी मेहनत करके सोनू की यह तस्वीर बनाई जिसे सोनू सूद को टैग करते हुए ट्विटर पर शेयर किया था. सोमिन ने 22 मई को ये वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था. इस दौरान सोनू सूद ने उनके इस प्यार को देखकर तारीफ भी की और अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए जल्द जबलपुर आकर उनसे मिलने का वादा भी किया है.

गरीबों के लिए फरिश्ता बने पराग, अपने खर्च पर मोबाइल इकट्ठा कर दे रहे शिक्षा

सोमिन को सोनू का इंतजार

सोमिन जैन को अब सोनू के जबलपुर आने का इंतजार है. सोमिन ने कहा कि एक्टर सोनू सूद बहुत अच्छे इंसान हैं, और उन्होंने ये पोट्र्रेट उन्हें समर्पित किया है. इसके पहले सोमिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इसी दीवार पर एक तस्वीर बनाई थी, जिसने बहुत सुर्खियां बटोरी थीं. अब सोनू सूद की यह तस्वीर भी लोगों के बीच खासी चर्चा बटोर रही है. इस तस्वीर को देखकर लोग जहां सोनू सूद की तारीफ कर रहे हैं वहीं सोमिन की कला भी लोगों को आकर्षित कर रही है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details