जबलपुर। सिवनी जेल के सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान के खिलाफ जबलपुर सिविल लाइन थाने में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. बलात्कार का आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उसी जेल की महिला प्रहरी ने लगाया है.
महिला जेल प्रहरी ने सहायक जेल अधीक्षक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
सिवनी जेल में सहायक जेल अधीक्षक प्रशांत चौहान पर महिला जेल प्रहारी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है.
शिकायत दर्ज कराने आई महिला जेल प्रहरी ने पुलिस को बताया कि तलाकशुदा सहायक जेल अधीक्षक ने शादी का झांसा देकर रेप किया है, 2015 में सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल में प्रशांत चौहान सहायक जेल अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे. उसी दौरान महिला की मुलाकात हुई और दोनों के बीच बातचीत होने लगी, जिसके बाद 6 अगस्त 2016 को जेल अधीक्षक ने उसे जेल क्वार्टर में बुलाया और शादी करने की बात कहकर उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला का आरोप है कि शादी का झांसा देकर सहायक जेल अधीक्षक उसके साथ बलात्कार करता रहा, फिलहाल महिला की शिकायत पर सिविल लाइन थाने में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.