जबलपुर। पुलिस ने बीते एक साल में करीब एक करोड़ रुपए के गुम हुए मोबाइल धारकों को वापस किए है. शुक्रवार को भी एसपी अमित सिंह ने करीब 12 लाख के 100 मोबाइल उनके मालिकों तक पहुचाएं हैं.
जबलपुर पुलिस ने लौटाए गुम हुए मोबाइल वहीं पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम में तमाम मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके मोबाइल वापस लौटए. इस मौके पर अपने गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे.
एसपी अमित सिंह ने बताया कि जबलपुर पुलिस ने गुम हुए मोबाइल को खोजने का अभियान करीब 1 साल पहले शुरू किया था, जिसके तहत अभी तक करीब एक करोड़ रुपए के मोबाइल पुलिस ने उनके मालिकों को वापस लौटाए हैं.
साइबर पुलिस और स्थानीय अखबारों की मदद से गुम हुए मोबाइल को खोजा जाता है और उसके बाद उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है.