मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए साल में जबलपुर पुलिस का गिफ्ट, गुम हुए 122 मोबाइल लोगों को किए वापस - नए साल के जश्न का तोहफा

नए साल के जश्न का तोहफा जबलपुर पुलिस ने लोगों के गुम हुए मोबाइल वापस कर दिया. मोबाइल मिलते ही लोगों के जहां चेहरे खिल गए तो वहीं कुछ लोग एसपी अमित सिंह के साथ सेल्फी लेने से भी पीछे नहीं हटे.

Jabalpur Police returns lost mobile
जबलपुर पुलिस ने लौटाए गुम हुए मोबाइल

By

Published : Jan 2, 2020, 6:38 PM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:47 PM IST

जबलपुर। जिले में नए साल के जश्न का तोहफा पुलिस ने कुछ अलग तरीके से दिया. यहां पुलिस ने बेहतर पुलिसिंग कर शहर के करीब 122 से ज्यादा लोगों को उनका गुम हुआ मोबाइल वापस कर नए साल का तोहफा दिया. वहीं मोबाइल हाथ में लेते ही कुछ लोगों के जहां चेहरे खिल गए तो वहीं कुछ लोग एसपी अमित सिंह के साथ सेल्फी लेने से भी पीछे नहीं हटे.

जबलपुर पुलिस ने लौटाए गुम हुए मोबाइल

बता दें कि जबलपुर पुलिस ने बीते ढाई सालों में 1200 से ज्यादा गुम मोबाइल वापस किए हैं. दिलचस्प ये रहा कि अपना गुम मोबाइल लेने 70 साल के एक बुजुर्ग भी पहुंचे थे. एसपी के हाथों अपना मोबाइल पाकर बुजुर्ग खुश हो गए.

बता दें कि साल 2018 में गुम हुए 318 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रही, वहीं वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाइल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रुपये रही.

साथ ही मीडिया से बात करने के दौरान एसपी अमित सिंह ने बताया कि मोबाइल बात करने का साधन ही नहीं है. बल्कि उस मोबाइल में उनकी यादें भी कैद रहती हैं. ऐसे में अगर मोबाइल खोता है तो आर्थिक क्षति होने के साथ ही यादगार पल भी मिस हो जाते हैं.

Last Updated : Jan 2, 2020, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details