जबलपुर।शहपुरा के बिल पठार गांव में 17 सितंबर को 2 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों ने शराब के नशे में धुत होकर घटना को अंजाम दिया था. जबलपुर एसपी ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस के लिए इस वारदात को खोलना एक चैलेंज बन गया था, लिहाजा पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और आज आरोपी शुभम मल्लाह और राजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दुष्कर्म के बाद हत्या मामले का खुलासा एसपी के मुताबिक दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए डॉग स्कॉड और स्थानीय लोगों की मदद ली गई थी, जो कि कारगर साबित हुई है. शहपुरा पुलिस ने संदेह के आधार पर सोनू ठाकुर और शुभम मल्लाह को हिरासत में लिया और जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन ग्राम बड़ादेव झांसी घाट में दीपक मल्लाह की लड़की के जन्मदिन पर ग्राम हरदुआ पाटन से वह अपनी गाड़ी में मेहमान लेकर गया था. रात्रि में वहां पहुंचने के बाद उसने अपने साथी शुभम मल्लाह के साथ शराब पी और मेहमानों को फिर वहीं छोड़कर रात को बिल पठार गांव में घूमता रहा. रात करीब 2 बजे शुभम मल्लाह और राजू ठाकुर पानी लेने के लिए गांव में एक घर के भीतर जाते हैं, जहां पर 2 साल की बच्ची अपने माता-पिता के पास में सो रही थी.
पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में धुत होकर दोनों ही आरोपियों ने पहले बच्ची को अगवा किया और पास के ही एक खेत में ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत के किनारे फेंक दिया.
जबलपुर पुलिस ने 17 सितंबर को हुए मामले का खुलासा कर दिया है. एसपी का कहना है कि इससे सनसनीखेज अपराध के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी.