जबलपुर. चुनाव से पहले विरोधी पार्टियां सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. ऐसा ही नजारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में देखने को मिला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए. इनका आरोप है कि एमपी में बीजेपी सरकार ने आदिवासियों के नाम पर जो रुपए खर्च किए, उसका फायदा नहीं मिला.
बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे सीएम:आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह के बलिदान स्थल पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इसी मौके पर माल गोदाम चौक पर कार्यक्रम होना था. ठीक इसी के बाजू में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने अपना मंच लगाया था. इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते और प्रदेश प्रवक्ता राधे श्याम काकुड़िया पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, सरकार के खिलाफ की जा रही नारेबाजी पर पुलिस और प्रशासन ने नेताओं को ऐसा करने से मना भी किया.