जबलपुर।स्वच्छ्ता सर्वेक्षण में भले ही जबलपुर शहर लगातार पिछड़ रहा है, पर सफाई के लिए पैसा खर्च करने में नगर निगम (jabalpur municipal corporation) कहीं से भी पीछे नहीं है. तीन वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण की बात करें तो 2019 में 25वें तो 2020 में 17वें और 2021 में तीन स्थान और फिसलकर 20वे नंबर पर आ गया है. सफाई के नाम पर नगर निगम हर माह लाखो रुपये फूंक रहा है. जबलपुर नगर निगम ने बीते एक साल में ही सड़क सफाई के लिए तीन करोड़ रुपये खर्च कर दिए है. इसके बाद भी शहर फिसड्डी (Jabalpur place in cleanliness survey 2021) ही रहा है.
सड़कों की धूल साफ करने करोड़ों की मशीन-लाखो का डीजल
जबलपुर नगर निगम में शहर की सड़कों की सफाई के लिए 2018 में 84 लाख रुपये खर्च कर दो रोड स्वीपर मशीन खरीदीं थीं. इसके बाद एक गाड़ी और नगर निगम के पास आई. दावा था कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद सड़कों की बारीकी से साफाई की जाएगी. असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. नगर निगम ने 2019 में इंदौर की कंपनी ने सड़क साफ करने के लिए प्रति माह 30 लाख रुपये खर्च किए है. यानी एक साल में तीन करोड़ 60 लाख रुपये फूंक दिए.
धूल की सफाई में खर्च हुए 28 लाख रुपये
नगर निगम ने सड़क की धूल साफ करने के लिए किराए पर ली गाड़ियों के लिए 28 लाख रुपये का डीजल फूंक दिया. प्रति माह चार गाड़ियों के लिए 40 हजार लीटर डीजल हर माह दिया जाता है. इसके बाद भी शहर के हालात जस का तस हैं.