जबलपुर।सहकारिता विभाग के रीडर को लोकायुक्त ने 20 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पेशी के दौरान रिश्वत मांगी गई थी. लोकायुक्त पुलिस ने सहकारिता विभाग के ज्वाइंट रजिस्ट्रार दफ्तर सिविक सेंटर में छापा मारा. जहां पदस्थ रीडर राकेश कुमार कोरी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता सुरेश सोनी के मुताबिक उसकी नियुक्ति सहायक समिति प्रबंधक के रूप में कनिष्ठ अधिकारी के पद पर हुई थी. इस मामले पर वह पहले भी न्यायालय की शरण में जा चुका है. इसके बाद रीडर राकेश कोरी द्वारा आगे कार्रवाई करने और आदेश जारी करने के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे जा रहे थे.
पेशी के दौरान पैसे देने की बात तय हुई :बातचीत के बाद सोमवार को सुरेश सोनी 20 हजार रुपए की रिश्वत लेकर जेआर कार्यालय पहुंचा. यहां जैसे ही राकेश कोरी के हाथ में रुपए रखे गए यहां पहले से तैनात लोकायुक्त पुलिस की टीम ने उसे रिश्वत लेते हुए दबोच लिया. लोकायुक्त की उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार ने बताया कि बरगी निवासी सुरेश कुमार सोनी द्वारा लिखित शिकायत दी थी कि उसका प्रबंधक के पद पर नियुक्त किए जाने का आदेश सहकारिता न्यायालय द्वारा किया गया था, लेकिन उक्त आदेश का पालन ना होने पर सुरेश सोनी के द्वारा पुनःकंटेंप्ट लगाया गया. जिसकी आज 6 जनवरी को पेशी थी. लेकिन आज पेशी के दौरान पैसे लेकर आने की बात तय हुई थी.