तीरंदाजी टीम स्पर्धा में एमपी को स्वर्ण जबलपुर। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का महाकुंभ पूरे मध्यप्रदेश में जोर शोर और उत्साह से जारी है. गेम्स में पहली बार मध्यप्रदेश को मेजबानी की जिम्मेदारी मिली. इसमें सबसे खास बात यह है कि जबलपुर को चार खेलो यानी 4 विधाओं में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीरंदाजी तलवारबाजी खो-खो और साइकिलिंग की प्रतियोगिताएं जबलपुर में हो रही हैं. इस बीच जबलपुर में चल रहे खो-खो और तीरंदाजी की प्रतियोगिता में नए-नए कीर्तिमान खिलाड़ी रच रहे हैं.
तीरंदाजी में ऐश्वर्या के विश्व कीर्तिमान को मान्यता नहींः तीरंदाजी की प्रतियोगिता में दिल्ली की ऐश्वर्या शर्मा ने एक नया कीर्तिमान बना दिया. ढाई सौ मीटर रेंज में 705 अंक अर्जित करते हुए ऐश्वर्या शर्मा ने एक विश्व कीर्तिमान बनाया है, लेकिन इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल नहीं कहा जाएगा क्योंकि खेलो इंडिया अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर दर्ज प्रतियोगिता नहीं है. लेकिन जो भी हो भविष्य में होने वाले एशिया स्तर के प्रतियोगी मैचों में देश को अच्छे खिलाड़ी मिल पाएंगे इसकी पूरी उम्मीद है.
Khelo India Youth Games: ग्वालियर में जिमनास्टिक प्रतियोगिता का आगाज, देश भर से आए खिलाड़ियों ने दिखाया दम
तीरंदाजी में एमपी टीम स्पर्धा में विजेताः तीरंदाजी प्रतियोगिता में टीम इवेंट में मध्यप्रदेश में एक गोल्ड जीता यह मैच मध्य प्रदेश ने महाराष्ट्र की टीम को हराकर जीता और 5-1 प्वाइंट से इस मैच को अपने नाम किया. कल तक जहां मध्यप्रदेश ने 8 गोल्ड मेडल हासिल किए थे. वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 9 हो गया है. रजत पदक की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. गौरतलब है कि तीरंदाजी, तलवारबाजी, खो-खो और साइकिलिंग प्रतियोगिताओं का प्रतिनिधित्व जबलपुर को मिला है. जिसमें खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. 13 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन जारी है. इस बीच और भी गोल्ड मेडल मध्यप्रदेश के खाते में गिरेंगे. इसकी पूरी उम्मीद की जा रही है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश के खिलाड़ियों को गोल्ड जीतने पर 5 लाख इनाम की घोषणा की है. ऐसे में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही.
Khelo India Youth Games: किसान के बेटों ने जीता सोना, वाटर स्पोर्ट्स में एमपी का दबदबा
खो-खो में उड़ीसा व महाराष्ट्र विजयीः पांचवें दिन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के तहत खो-खो प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में खेले गए फाइनल मुकाबले में ओड़ीसा ने महाराष्ट्र को 6 अंकों से पराजित कर दिया. वहीं बालक वर्ग के खो-खो फाइनल मुकाबले में महाराष्ट्र ने दिल्ली को 10 अंकों से पराजित किया. महाराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में दिल्ली के 9 खिलाड़ियों को आउट कर 18 और दूसरी पारी में 10 खिलाड़ियों को आउट कर 20 अंक बटोरे. दिल्ली की टीम पहली पारी में 16 और दूसरी पारी में 12 अंक प्राप्त कर सकी. वहीं तीरंदाजी में भी मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.