जबलपुर।शहर से लगा हुआ बहुत सारा पहाड़ी इलाका है. जहां सदियों से कभी कोई बसाहट नहीं रही. अभी भी यह जगह जबलपुर के ग्रीन लैंड एरिया में आती है. इस वजह से यहां पर कुछ प्राणी अपने प्राकृतिक आवास में स्वच्छंद रहते हैं. इन्हीं में से अजगर प्रजाति का सांप है जो जबलपुर के पहाड़ी इलाकों में अक्सर देखने को मिलता है. लेकिन बारिश में जब इनके बिलों में पानी भर जाता है तो यह बाहर नजर आने लगते हैं. बीते दिनों तिलवारा के शनि मंदिर के पास ऐसा ही एक लगभग 7 फीट का अजगर मंदिर के भीतर आ गया. जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई तो वह एक पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद मौके पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने बमुश्किल इसे काबू में किया.
पूजा घर में बैठा ब्लैक कोबरा:बीते साल भर में कॉलोनियों के भीतर कोबरा मिलने की एक दर्जन से ज्यादा घटनाएं सामने आई हैं. ताजा मामला जबलपुर के मदन महल इलाके का है, जहां एक कोबरा सांप पूजा घर में आकर बैठ गया. इस घर के मालिक दीपक राय जैसे ही पूजा करने पहुंचे तो सांप फन फैलाए बैठा हुआ था. कोबरा बेहद खतरनाक सांप है और इसके काटने पर तुरंत शरीर में न्यूरोटॉक्सिक जहर फैल जाता है. ऐसी स्थिति में यदि जल्द ही डॉक्टर के पास न जाया जाए तो कटे हुए व्यक्ति की जान भी जा सकती है. गजेंद्र दुबे ने इसे भी पकड़ा और जबलपुर के बरगी के जंगलों में छोड़ दिया.
धामन रसल वाइपर और दूसरे सांप:ऐसे तो सबसे खतरनाक ब्लैक कोबरा को माना जाता है जो भारत में पाया जाता है. दूसरे सांप भी हैं जो दुनिया के दूसरे देशों में पाए जाते हैं, जो कोबरा से भी ज्यादा जानलेवा होते हैं. लेकिन भारत में कोबरा ही सबसे खतरनाक सांप माना जाता है. इसके अलावा भी कुछ सांप हैं जो कोबरा जितने खतरनाक तो नहीं है लेकिन जहरीले हैं. जबलपुर में सांपों की कई प्रजातियां पाई जाती हैं जो अक्सर लोगों के घरों तक पहुंच जाती हैं. सामान्य तौर पर इनके आने जाने का रास्ता नालियों के जरिए होता है. धामन प्रजाति का सांप जो मछली खाता है वह जबलपुर में बहुतायत में पाया जाता है. क्योंकि जबलपुर में कई छोटे बड़े तालाब हैं और इन से निकलकर यह लोगों के घरों तक पहुंच जाते हैं. इसके अलावा करैत और रसल वाइपर जैसे कुछ बेहद खतरनाक सांप भी जबलपुर में पाए जाते हैं.