जबलपुर।आईपीएस ऑफिसर अमित सिंह ने आपने साथियों के लिए कोरोना वायरस संकट के समय एक कविता लिखी है. आईपीएस अधिकारी ने यह कविता देश भर के ख़ाकीधारियों को समर्पित की है. कविता में कोरोना वायरस के समय 24 घंटे सड़कों पर रहने वाले ख़ाकीधारियों का जिक्र किया गया है.
कविता का शीर्षक - "भारतवंशी तुम क्यों घबराते हो-हम खाकी है न"
भारतवंशी तुम क्यों घबराते हो हम खाकी है ना,
कोरोना रूपी शत्रू से योद्धा की भांति लड़ना है.
ना झुकना है ना डरना है ना रुकना.....
लड़ाई लंबी है,हम आगे बढ़ते रहना है.
कर्तव्य तुम्हारा इतिहास के पन्नों पर अंकित होना है,
ना झुकना है,ना डरना है ना रुकना है.