मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में नाबालिग की मौत के बाद हंगामा, शहडोल में रेप के आरोप में जीजा गिरफ्तार - परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग

जबलपुर में नाबालिग की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. परिजनों का कहना है कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या का मामला है. उधर, शहडोल में एक जीजा को साली के साथ रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Jabalpur hungama after minor death
जबलपुर में नाबालिग की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Mar 18, 2023, 1:59 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 3:13 PM IST

जबलपुर।ग्वारीघाट के पास आइडियल स्टेट में रहने वाले नाबालिग अर्जुन की मौत को लेकर परिवार के लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं. इस मामले को लेकर शहर के आदर्श नगर के पास कुछ लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता लगा कि अर्जुन चौधरी नाम के लड़के की मौत हो गई थी. परिवार के लोगों का कहना है कि अर्जुन की मौत सामान्य हादसा नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है.

परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग :दरअसल, अर्जुन की मां सविता बताती हैं कि रात लगभग 2 बजे अर्जुन के चार दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए. इसके बाद उनके पास जानकारी आई कि अर्जुन की मौत हो गई है. सविता का आरोप है कि इन्हीं चार दोस्तों ने मिलकर अर्जुन की हत्या की है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे. वहीं इन्हीं चार दोस्तों में से एक का कहना है कि यह एक्सीडेंट है. देर रात अर्जुन को लेने गए थे. वे अक्सर रात में घूमा करते थे. कल भी कुछ ऐसा ही हुआ. पहले हम लोग ग्वारीघाट गए. लौटते वक्त अर्जुन गाड़ी पर स्टंट कर रहा था. इसकी वजह से यह एक्सीडेंट हुआ. अर्जुन घायल हुआ तो उसे हम अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर रूप से घायल अर्जुन को बचाया नहीं जा सका. वहीं सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शहडोल में जीजा ने किया रेप :शहडोल जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत एक बार फिर से शर्मनाक घटना सामने आई है. इस घटना ने एक बार फिर से रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. जीजा ने अपनी साली के साथ लगातार रेप किया. युवती की शिकायत पर कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 6 बहनों में से सबसे बड़ी बहन का पति यानी उसका जीजा उसके साथ कई साल से शारीरिक शोषण करता रहा है. 2020 से ये कृत्य उसका जीजा उसके साथ कर रहा था. इस मामले में एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि कोतवाली थाना क्षेत्र में रेप का मामला सामने आया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Mar 20, 2023, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details