जबलपुर।ग्वारीघाट के पास आइडियल स्टेट में रहने वाले नाबालिग अर्जुन की मौत को लेकर परिवार के लोगों ने कई सवाल खड़े किए हैं. इस मामले को लेकर शहर के आदर्श नगर के पास कुछ लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जानकारी ली तो पता लगा कि अर्जुन चौधरी नाम के लड़के की मौत हो गई थी. परिवार के लोगों का कहना है कि अर्जुन की मौत सामान्य हादसा नहीं है, बल्कि उसकी हत्या की गई है.
परिजनों ने की निष्पक्ष जांच की मांग :दरअसल, अर्जुन की मां सविता बताती हैं कि रात लगभग 2 बजे अर्जुन के चार दोस्त उसे घर से बुलाकर ले गए. इसके बाद उनके पास जानकारी आई कि अर्जुन की मौत हो गई है. सविता का आरोप है कि इन्हीं चार दोस्तों ने मिलकर अर्जुन की हत्या की है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले की जांच करवाएंगे. वहीं इन्हीं चार दोस्तों में से एक का कहना है कि यह एक्सीडेंट है. देर रात अर्जुन को लेने गए थे. वे अक्सर रात में घूमा करते थे. कल भी कुछ ऐसा ही हुआ. पहले हम लोग ग्वारीघाट गए. लौटते वक्त अर्जुन गाड़ी पर स्टंट कर रहा था. इसकी वजह से यह एक्सीडेंट हुआ. अर्जुन घायल हुआ तो उसे हम अस्पताल लेकर गए लेकिन गंभीर रूप से घायल अर्जुन को बचाया नहीं जा सका. वहीं सीएसपी प्रतिष्ठा राठौर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.