जबलपुर।जबलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में सोमवार की देर शाम अचानक आग लग गई. आग लगने से आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया. राहत की बात यह थी कि मंगलवार को छुट्टी थी, जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायालय में ना ही वकील थे और ना ही न्यायाधीश. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग को बुझाया गया. (jabalpur session court fire)
जबलपुर के कोर्ट परिसर में लगी आग, दमकल के तीन वाहनों ने आग पर पाया काबू - जबलपुर जिला न्यायालय
जबलपुर के जिला एवं सत्र न्यायालय में भीषण आग लग गई. राहत की बात यह थी कि मंगलवार को छुट्टी थी, जिसके चलते जिला एवं सत्र न्यायालय में ना ही वकील थे और ना ही न्यायाधीश. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग को बुझाया गया.(jabalpur session court fire) (jabalpur district court fire broke out)
MP Narmadapuram Fire : दीपवाली की रात्रि पर कबाड़ गोदाम में भीषण आग, टंकिया फटने से दहशत फैली, 6 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू
जिला एवं सत्र न्यायालय में लगी आग:मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के अंदर वकीलों के बैठने वाले स्थान तक आग पहुंच गई थी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है. जहां पर अधिवक्ता बैठा करते हैं, वहां पर सभी वकीलों ने पूजा कर दिए जलाए हुए थे, जिसके चलते आग लगने की संभावना जताई जा रही है. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, लेकिन इसके बाद भी जिला एवं सत्र न्यायालय में लगातार आग फैल रही थी. कोर्ट में आग लगने की सूचना पर वकील भी पहुंच गए और आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. (jabalpur district court fire broke out)