जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर से मानव तस्करी करने का एक मामला सामने आया है. जहां जीआरपी पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 6 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है. फिलहाल सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति सेंटर में रखा गया है. दोनों आरोपियों से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल, जबलपुर जीआरपी पुलिस बचपन बचाओ आंदोलन के तहत ट्रेनों से मानव तस्करी पर लगाम लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.
मानव तस्करी का मामला:जानकारी के मुताबिक, जीआरपी को सूचना मिली कि मदन महल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के पास दो व्यक्ति यूपी की तरफ से आने वाली ट्रेन से नाबालिग बच्चों को लेकर स्टेशन पर उतरा है. तभी जीआरपी पुलिस ने घेराबंदी करते प्लेटफार्म की जांच शुरू की तो एक मदन महल के नंबर प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर 6 बच्चे संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. जिनके साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी सूरज सिंह एवं पंकज भारती नाम का दो शख्स को गिरफ्तार किया. इन बच्चों को बहला-फुसलाकर जबलपुर लाया गया.