मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Crime News: मानव तस्करी करने वाले दो आरोपी GRP के हत्थे चढ़े, 6 नाबालिग बरामद - जबलपुर न्यूज

जबलपुर के मदन महल स्टेशन से जीआरपी की टीम ने 6 नाबालिग बरामद किया है. जिसे कल्याण समिति सेंटर में रखा गया है. दो आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Etv Bharat
जबलपुर में छह नाबालिग बरामद

By

Published : Jun 18, 2023, 9:44 PM IST

मानव तस्करी करने वाले दो आरोपी GRP के हत्थे चढ़े

जबलपुर।मध्यप्रदेश के जबलपुर से मानव तस्करी करने का एक मामला सामने आया है. जहां जीआरपी पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 6 नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है. फिलहाल सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति सेंटर में रखा गया है. दोनों आरोपियों से जीआरपी पुलिस पूछताछ कर रही है. दरअसल, जबलपुर जीआरपी पुलिस बचपन बचाओ आंदोलन के तहत ट्रेनों से मानव तस्करी पर लगाम लगाने का अभियान चलाया जा रहा है.

मानव तस्करी का मामला:जानकारी के मुताबिक, जीआरपी को सूचना मिली कि मदन महल स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म के पास दो व्यक्ति यूपी की तरफ से आने वाली ट्रेन से नाबालिग बच्चों को लेकर स्टेशन पर उतरा है. तभी जीआरपी पुलिस ने घेराबंदी करते प्लेटफार्म की जांच शुरू की तो एक मदन महल के नंबर प्लेटफार्म के आखिरी छोर पर 6 बच्चे संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले. जिनके साथ उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी सूरज सिंह एवं पंकज भारती नाम का दो शख्स को गिरफ्तार किया. इन बच्चों को बहला-फुसलाकर जबलपुर लाया गया.

ये भी पढ़ें :-

बच्चो को भेजा गया बाल कल्याण समिति:पूछताछ में बच्चों ने बताया कि "सूरज सिंह एवं पंकज भारती नामक व्यक्ति काम दिलवाने के नाम पर उन्हें अपने साथ जबलपुर ले आए है. इसके बाद पंकज सिंह को पकड़कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला है और एक साथी के कहने पर वह बच्चों को अपने साथ जबलपुर लेकर आया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ धारा 370.120 बी एवं 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सेंटर भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details