मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने IAS की नौकरी छोड़ने का लिया फैसला!

By

Published : Mar 31, 2023, 2:00 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 4:47 PM IST

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांसफर कई बार चर्चा में आता रहा हैं. ताजा मामला जबलपुर के कमिश्नर और IAS बी चंद्रशेखर का है जिन्होने ट्रांसफर लेटर आने के बाद VRS लेने के लिए सरकार को पत्र लिखा है.

IAS B Chandrashekhar resigning from post
कमिश्नर बी चंद्रशेखर आईएएस की नौकरी छोड़ेंगे

जबलपुर।संभाग के कमिश्नर बी चंद्रशेखर ने IAS की नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया है और उन्होंने शासन को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के लिए चिट्ठी लिखी है. सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर आ रही है उसके मुताबिक शिवराज सरकार ने बी चंद्रशेखर का ट्रांसफर मंत्रालय में किया है जिससे वो नाखुश हैं. इसी के चलते उन्होने पद छोड़ने का फैसला लिया है. राज्य सचिवालय के सूत्रों के हवाले से खबर है कि जबलपुर के कमिश्नर और 2002 बैच के IAS ऑफिसर बी चंद्रशेखर ने शासन को नौकरी छोड़ने का आवेदन दिया है. वो VRS लेकर एक सामाजिक संगठन के साथ मिलकर काम करने जा रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि बी चंद्रशेखर ने 3 महीने की तनख्वाह भी सरकार के खजाने में जमा कर दी है.

आज ही आया था ट्रांसफर का आदेश: आज ही जबलपुर के कमिश्नर बी चंद्रशेखर का तबादला मध्यप्रदेश शासन में सचिव पद पर किया था. उनकी जगह अभय कुमार वर्मा को जबलपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है. कल चंद्रशेखर अपना प्रभार अभय कुमार वर्मा को सौंप देंगे और एक महीने बाद बी चंद्रशेखर नौकरी छोड़ देंगे. बी चंद्रशेखर किस संगठन के साथ काम करने जा रहे हैं इसकी पूरी जानकारी किसी के पास नहीं है. हालांकि उनके बीते सालों के व्यवहार से इस बात की जानकारी लगती है कि वह सामाजिक असमानता से परेशान थे. समाज में सभी एक बराबर हैं इस नीति पर काम करते रहे हैं, यहां तक कि उन्होंने कमिश्नर कोर्ट से डायस को हटाकर एक टेबल पर बैठकर न्याय करने की नई प्रणाली विकसित की थी.

MP के IAS अफसरों से जुड़ी ये खबरें जरुर पढ़ें

MP की IAS मास्टरनी, परीक्षा में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए बनाया यूट्यूब चैनल

ETV भारत से बोले IAS नियाज खान, खास जगहों पर ब्राह्मणों को मिलना चाहिए मौका, देश बनेगा सुपर पावर

अफसरों के घेरे में CM शिवराज! न्याय व्यवस्था और सोशल इंजीनियरिंग को लेकर लगे बड़े आरोप

बी चंद्रशेखर का यह कदम चौंकाने वाला:IAS के इस कदम से राज्य के प्रशासनिक तंत्र में हलचल है. अभी चंद्रशेखर की उम्र 45 के करीब हैं और नौकरी के 17 साल से ज्यादा का समय उनके पास है. सरकार में बहुत ऊंचे पदों तक पहुंचने की संभावना भी बची है, लेकिन इसी बीच में युवा आईएएस का सरकारी नौकरी को छोड़ने का फैसला सभी को आश्चर्यचकित कर रहा है. अभी तक भारत में जिन लोगों ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवा को बीच में छोड़ा है उन्होंने कुछ बड़े कदम उठाए हैं, तो ऐसा माना जा सकता है कि बी चंद्रशेखर भी कोई बड़ा कदम उठाएंगे. फिलहाल सामाजिक संगठन के अलावा इनके किसी राजनीतिक संगठन में शामिल होने की कोई जानकारी किसी के पास नहीं है.

Last Updated : Mar 31, 2023, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details