जबलपुर। कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में आज जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीन लगवाई. इस दौरान उनके साथ जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मनीष मिश्रा और सिविल सर्जन भी मौजूद रहे.
जबलपुर कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन - जबलपुर कलेक्टर
कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में आज जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वैक्सीन लगवाई है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आज शाम कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे जहाँ टीकाकरण कक्ष में उन्हें वैक्सीन लगाया गया, इस दौरान कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि 16 जनवरी को जबलपुर में वैक्सीन आई थी उस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाई थी और अब दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस और नगर निगम विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने सभी जिले वासियों से अपील की है कि जब वैक्सीन लगवाने का बारी आम जन की आएगी तो वैक्सीन के लिए सभी लोग आगे आए और जिस तरह से वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है उस पर ध्यान ना दें.