जबलपुर। राजस्थान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने सबसे ज्यादा असर जबलपुर पर डाला और गर्मी ने बीते 65 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऐसी हवाएं 1954 में चली थी. जब जबलपुर का तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस हो गया था. 65 साल बाद एक बार फिर पश्चिमी हवाएं जबलपुर से होकर गुजरी.
जबलपुर में गर्मी ने तोड़ा 65 साल पुराना रिकॉर्ड, पारा 46.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा
भीषण गर्मी ने जबलपुर में 65 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.वहीं मौसम विभाग की माने तो दो दिन गर्मी एक बार फिर चर्म पर होगी.
मौसम विभाग के प्रभारी दिलीप घाटे का कहना है कि 2 दिन बाद मौसम साफ होगा और एक बार गर्मी फिर चरम पर होगी. मौसम विभाग के अनुमानों के आधार पर मानसून लगभग 6 दिन लेट है और जबलपुर में मानसूनी हवाएं 22 जून तक पहुंच पाएंगी उसके बाद ही बारिश की संभावना है. मतलब साफ है की जून के महीने में तापमान 40 के ऊपर ही रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा.मौसम विभाग का कहना है कि मानसून सामान्य रहेगा यह खबर किसानों के लिए अच्छी हो सकती है क्योंकि अगर मानसून सामान्य रहता है तो खरीफ की फसल का उत्पादन ठीक होगा.