जबलपुर। इटारसी नगर पालिका के वार्ड आरक्षण को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है. जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेन्द्र सिंह की युगलपीठ ने मामले में शासन को दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं.
- पत्रकार पुरुषोत्तम जलिया ने दायर की याचिका
यह याचिका इटारसी निवासी पत्रकार पुरुषोत्तम जलिया की ओर से दायर की गई है. जिसमें इटारसी के वार्ड आरक्षण को चुनौती दी गई है. आवेदक का कहना है कि आरक्षण नियमों के अंतर्गत कलेक्टर को विहित प्राधिकारी बनाया गया है, लेकिन इटारसी नगर पालिका के आरक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा अपने विहित अधिकार एसडीओ इटारसी को दिए गए जो की नियमों के खिलाफ है.