नरसिंहपुर/इंदौर/बैतूल। गोटेगांव में रात से हो रही रिमझिम बारिश के चलते सरकारी क्रय केंद्रों पर रखा हुआ हजारों क्विंटल गेंहू गीला हो गया. बैतूल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी के साथ आकाशीय बिजली भी गिरी. वहीं इंदौर में मौसम में हुए परिवर्तन से आम जनता को गर्मी से राहत मिली है.
नरसिंहपुर में किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
खरीदी केंद्रों पर सरकार द्वारा किसानों के अनाज को खरीदा तो जा रहा है, लेकिन रख-रखाव की उचित व्यवस्था नहीं है. अधिकारियों की लापरवाही के चलते खुले में रखा हजारों क्विंटल अनाज भीग गया. सुरक्षा एवं रखने के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के चलते हजारों क्विंटल गेहूं बर्बाद हो रहा है.
आकाशीय बिजली में खाक हुआ 50 फीट लंबा पेड़
मंगलवार की रात शहर सहित बैतूल और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बूंदाबांदी ने मौसम सुहाना बना दिया, लेकिन इस बेमौसम बारिश के बीच के दृश्य ने सबको हैरान कर दिया. आकाशीय बिजली चमक गरज के साथ पेड़ पर गिरी. जिसमें एक पेड़ धू-धू कर जल गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. शिक्षक रमेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने तेज आवाज सुनी और जब बूंदाबांदी के बीच बाहर निकल कर देखा तो वहां एक 50 फीट ऊंचा पेड़ जल रहा था. पेड़ की ऊंचाई और आग इतनी तेज थी कि उसे बुझा पाना संभव नही था.
मौसम परिवर्तन से खुली कई विभागों की पोल
इंदौर में हुए मौसम परिवर्तन से जहां बढ़ती गर्मी से आम जनता को राहत मिली है. वही मौसम में हुए परिवर्तन के कारण कई विभागों की पोल भी खुल गई है. फिर चाहे विद्युत वितरण कम्पनी हो या फिर इंदौर की अनाज मंडी. हल्की बारिश में ही इनकी असलियत सामने आ गई. थोड़ी सी बारिश में ही इंदौर शहर के कई इलाकों में बत्ती गुल हो गई और घण्टों तक नदारद रही, जिसके चलते कई क्षेत्रों के रहवासियो को रात अंधेरे में काटनी पड़ी.