जबलपुर। जम्मू कश्मीर रायफल रेजीमेंट में पदस्थ नायक सूबेदार ने अपनी पत्नी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक साथ आत्महत्या करने की घटना के बाद इलाके में में हड़कप मच गया. सूचना के बाद कैंट सीएसपी अखिल वर्मा सहित थाने का स्टाफ भी मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी डॉक्टर संजीव कुमार के मुताबिक नायक सूबेदार जितेंद्र (32 साल) उन्होंने अपनी पत्नी सरबजीत सिंह (30 साल) के साथ मिलकर अपने सरकारी क्वॉर्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गुरुवार को ही उनके 3 साल के बच्चे की मौत हो गई थी, अपने बच्चे की मौत के बाद से ही पति-पत्नी शोक में डूबे थे इतना ही नहीं दोनों ने सुबह से किसी पड़ोसी से बात भी नहीं की थी.