जबलपुर। भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का 22वां मुकाबला खेला गया. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अपना अजेय रिकॉर्ड कायम रखा है. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से मात दी है. इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में रनों के हिसाब से अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल की.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान पर भारत की लगातर 7वीं जीत, लोगों ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं बार जीत के बाद जबलपुर में देर रात तक लोगों ने जश्न मनाया. इस दौरा एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई बांटी और और आतिशबाजी की.
भारत की जीत पर क्रिकेट फैंस ने मनाई खुशी
विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की लगातार सातवीं बार जीत के बाद जबलपुर में देर रात तक लोगों ने जश्न मनाया.इस दौरा एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई बांटी और और आतिशबाजी की.
युवा नेता जमा खान का कहना है कि उन्होंने एक दिन पहले ही दरगाह में चादर चढ़ाकर भारत की जीत की दुआ मांगी थी. सुबह भी जबलपुर की युवाओं ने मंदिरों में भारत की जीत की अर्जी लगाई थी. वहीं टीम इंडिया की जीत पर युवाओं का कहना है कि भगवान ने उनकी दुआएं कबूल की हैं.