जबलपुर।स्वतंत्रता दिवस पर 1200 छात्र-छात्राओं ने मिलकर 'भारत' की आकृति बनाई जिसे ड्रोन कैमरे से शूट किया गया. जिला प्रशासन ने इसे बच्चों और आम नागरिकों को राष्ट्रीय पर्व से जोड़ने के लिए किया था. यह अनूठा आयोजन जबलपुर के भंवरताल गार्डन में हुआ. आजकल स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस के आयोजनों को औपचारिक तरीके से मनाया जाता है, जिसमें छात्र-छात्राएं सीधे तौर पर इन कार्यक्रमों से नहीं जुड़ पाते. इसलिए जिला प्रशासन ने इन बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के ठीक 1 दिन पहले देश भक्ति के इस कार्यक्रम से जोड़ा. इसके साथ ही लोगों को भी इस बात का संदेश दिया कि वह राष्ट्रीय पर्वों को भी इस तरह से मनाएं, जैसे धार्मिक पर्व मनाते हैं. सामान्य तौर पर राष्ट्रीय पर्वों से आम आदमी का जुड़ाव कम होता जा रहा है.
ऐसा लगता है कि राष्ट्रीय पर्व मनाने की पूरी जिम्मेदारी केवल सरकारी महाकों में काम करने वाले लोगों की है. जबकि राष्ट्रीय पर्व सभी को मनाना चाहिए. बल्कि बतौर देशवासी राष्ट्रीय पर्व ही सबसे महत्वपूर्ण पर्व माना जाना चाहिए, क्योंकि यह वो भावना है जिसकी वजह से हम देश में सुरक्षित रह पाते हैं. यदि सीमा पर खड़े हुए जवानों के अंदर देशभक्ति की भावना न हो तो हमारा देश के भीतर सुरक्षित रहना कठिन हो जाए.