जबलपुर। वन विभाग ने अवैध रूप से चल रहे लकड़ी कारखाने में छापामार कार्रवाई की हैं. बरगी वन परिक्षेत्र के लोढ़ी गांव के एक घर में अवैध कारखाना चल रहा था, जहा बड़ी मात्रा में सागौन की सिल्ली और लट्ठा जब्त किया गया. इस दौरान खरखाने के संचालक ऋषि कुमार बरकड़े को भी गिरफ्तार किया गया.
वन विभाग ने की कार्रवाई, लाखों रुपये की अवैध सागौन जब्त - लकड़ी कारखाने में छापा
जबलपुर जिले में वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से चल रहे लकड़ी कारखाने में छापामार कार्रवाई की हैं, जिसमे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं.
दरअसल, आरोपी संचालक ऋषि कुमार बरकड़े जंगल से सागौन के पेड़ काट कर तस्करी करता था, जो लाखों रुपये की बताई जा रही है. अवैध रूप से चल रहे लकड़ी के कारखाने से बड़ी मात्रा में सागौन की सिल्लियां, आरी सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए. इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी विजेंद्र झरिया ने बताया कि दोपहर को सूचना मिली थी कि लोढ़ी गांव में ऋषि कुमार बरकड़े द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से सागौन की लकड़ी को जंगल से काटकर चिरई का काम किया जा रहा था, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही सागौन की लकड़ी जब्त की गई. उन्होंने बताया कि आरोपी विगत दिनों से घनी बस्ती के बीच घर में रहकर कारखाना चला रहा था.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जंगल से सागौन के खड़े पेड़ काटकर सिल्लियां बनाकर बाहर सप्लाई कर रहा था, जिस पर वन विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई की गई है. बहरहाल, आरोपी ऋषि कुमार बरकड़े के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया हैं.