जबलपुर। शहर के बरगी डैम में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाउसबोट की शुरुआत की गई थी, लेकिन एक करोड़ का यह हाउसबोट सालभर भी नहीं चल सका और तेज आंधी में इसकी छत उड़ गई. जिसके बाद पर्यटन विभाग ने इसकी छत पर पॉलीथिन बांधकर खड़ा कर दिया.
पर्यटन को बढ़ावा देने की सरकार की योजना हुई फेल, करोड़ों की लागत वाला हाउसबोट हुआ ठप - हाउसबोट स्टॉप
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई सरकार की योजना फेल हो गई है. सरकार ने बरगी डैम पर एक करोड़ की लागत से बने हाउसबोट की शुरुआत की थी. लेकिन वह एक साल भी नहीं चल सका.
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में हाउसबोट को बरगी डैम में पर्यटकों के लिए लाया गया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते एक साल में हाउसबोट को बमुश्किल एक दर्जन ही बुकिंग मिली है. लोगों का कहना है कि अकेले एक हाउसबोट में कोई ठहरना नहीं चाहता. लोगों को ज्यादा एकांत भी पसंद नहीं आता है. जहां बहुत सारे हाउसबोट होते हैं, वहां इसका माहौल होता है, लेकिन एकमात्र हाउसबोट में ठहरने वाले लोगों को रोमांच की बजाय डर का अनुभव होता है.
इस मामले में पर्यटन विभाग का कहना है कि हाउसबोट का इंश्योरेंस है और जल्द ही उसकी टीम आकर इसका मुआयना करेगी, तब तक हाउसबोट बंद है. बता दें कि मध्यप्रदेश में ऐसे 3 हाउसबोट बुलाए गए थे, जिनमें से दो हनुमंतिया टापू के पास हैं और एक बरगी डैम में था.