मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फर्जीवाड़ा करने वाले वेयरहाउस संचालकों के खिलाफ पहली बार कार्रवाई, शासन को लगाने वाले थे 4 करोड़ का चूना - MSP news hindi

Fraud case against warehouse owners : जबलपुर जिला प्रशासन ने तीन वेयर हाउस मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. इन वेयर हाउस मालिकों के ऊपर आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों किसानों के साथ धोखा किया है.

Fraud case against warehouse owners
मौके पर जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 19, 2024, 3:49 PM IST

जबलपुर. जिला प्रशासन ने जिन वेयर हाउस मालिकों पर एफआईआर दर्ज करवाई उनपर आरोप है कि इन्होंने सैकड़ों किसानों से अच्छी धान खरीदी और उसमें अपनी लगभग 20 हजार क्विंटल खराब धान मिलाकर इसे सरकार को बेचने की तैयारी कर रहे थे. बताया जा रहा है कि पहली बार जिला प्रशासन ने वेयरहाउस संचालकों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है.

लगातार मिल रही थीं शिकायतें

जबलपुर की मझौली तहसील में योग माया नाम से एक वेयरहाउस है इसके अलावा दो वेयरहाउस और हैं, जिनके संचालक ओम प्रकाश अग्रवाल और नीतीश पटेल अपनी वेयर हाउस में सरकारी खरीद करते रहे हैं. इनके पास सरकारी खरीद का केंद्र शासन द्वारा दिया जाता था, लेकिन इनके खिलाफ पिछले कई सालों से शिकायत मिल रही थी जिसके बाद इन वेयरहाउस संचालकों को धान खरीदी का सरकारी केंद्र अलॉट नहीं किया गया.

फर्जीवाड़ा करने वाले वेयरहाउस संचालकों के खिलाफ कार्रवाई

जेसीबी से मिलाई खराब धान

वेयरहाउस संचालकों पर तब एक्शन लिया गया जानकारी मिली कि दो वेयरहाउस संचालकों ने बिना अनुमति के अपना धान खरीदी केंद्र शुरू कर दिया. यहां किसानों से लगभग 50 हजार क्विंटल की अच्छी धान खरीदकर 20 हजार क्विंटल खराब गुणवत्ता की धान को मिला दिया गया. इस मिक्सचर को बनाने में आरोपियों ने जेसीबी की मदद ली. जब यह धान आपस में मिल गई तब इसे सरकारी बारदाने में भर दिया और प्रशासन पर दबाव बनाने लगे कि शासन की सरकारी खरीद में इसे शामिल किया जाए.


शासन के लगता 4 करोड़ का चूना

यदि यह धान सरकारी खरीद में शामिल कर ली जाती तो आरोपियों को लगभग 4 करोड़ रुपए का फायदा होता और शासन को इतने का चूना. लेकिन इसके पहले ही स्थानीय तहसीलदार ने इस पूरे फर्जीवाड़े की शिकायत की और दोनों ही आरोपियों के सरकारी खरीद केंद्र के अलावा अन्य खरीद केंद्र भी रद्द कर दिए. जांच में पाया गया कि वेयर हाउस संचालक नीतेश पटेल और ओमप्रकाश अग्रवाल की वजह से सैकड़ों किसान अपनी धान बेचने से भी वंचित रह गए.

धारा 420 के तहत मामला दर्ज

इस मामले में योग माया वेयर हाउस संचालक और एक अन्य के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. सिहोरा थाने में ओमप्रकाश अग्रवाल और नीतेश पटेल पर आपराधिक षडयंत्र, बेईमानी एवं कपटपूर्वक शासन को क्षति पहुंचाने व अनुचित लाभ अर्जित करने के आशय से धोखाधड़ी करने के आरोप में भादवि की धारा 420, 120 बी, 186 एवं धारा 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है.

Read more-

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन महिलाएं कराना चाहती हैं अपनी डिलीवरी, 1 हजार गर्भवतियों ने डॉक्टर से मांगी डेट

राममय हुआ जबलपुर का सरकारी स्कूल, छात्राओं ने बनाई 'राम' नाम की अद्भुत आकृति, क्या आपने देखा वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details