जबलपुर।जिले के चरगवां थाना अंतर्गत केदारपुर शनि मंदिर के पास दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिंड़त हो गई. हादसे में दोनों मोटरसाइकिल में सवार चारों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए डायल 100 की मदद से चरगवां अस्पताल अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर नहीं मिलने के कारण चारों युवकों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
आपस में भिड़ी दो बाइक, चार घायल - Jabalpur district
चरगवां थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत होने से चार लोग घायल हो गया. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बाइक को बचाने डिवाइडर से टकराई दूसरी बाइक, 1 की मौत, दो गंभीर
चरगवां थाना से सौ मीटर आगे लगभग शाम 6 बजे दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गई. बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल में दो लड़के अभिषेक और आशीष चक्रवर्ती तेजी से बाइक चला रहे थे. दूसरा बाइक सवार चुन्नालाल ठाकुर और रमेश झारिया अपने घर से निकल रहे थे, तभी सामने से आ रहे बाइक सवार से जा भिड़े. एक बाइक सवार की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसके हाथ पैर में गंभीर चोट आई है. जिसका मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं तीनों की हालत खतरे से बाहर है.