जबलपुर। जबलपुर पूर्व से विधायक व कमलनाथ सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री रहे लखन घनघोरिया को सरकारी बंगला खाली करने का निर्देश मिला था, लेकिन अभी तक उन्होंने बंगला खाली नहीं किया है. जब घनघोरिया मंत्री थे, तब उन्हें बंगला सरकार की तरफ से मिला था. जिसे मंत्री पद जाने के बाद उन्हें खाली करना था, लेकिन अब उन्हें वन विभाग से मिला बंगला छोड़ना ही पड़ेगा.
पूर्व मंत्री ने वन विभाग से मिले नोटिस को लेकर कमिश्नर महेशचंद्र चौधरी से मुलाकात की थी. घनघोरिया ने एक आवेदन देकर मांग की थी कि अभी उनसे बंगला खाली न कराया जाए, अब कमिश्नर ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें रियायत नहीं दी जा सकती है. कमिश्नर ने बताया कि पूर्व मंत्री का बंगला खाली कराने को लेकर राज्य सरकार को आवेदन भेज दिया गया है क्योंकि आवास आवंटन को लेकर जिला और संभाग को इसका अधिकार नहीं होता है.