मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : May 19, 2020, 10:45 AM IST

Updated : May 19, 2020, 11:05 AM IST

ETV Bharat / state

त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर की 16 दुकानों में लगी आग, लाखों का नुकसान

जबलपुर के प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में स्थित पूजा सामग्री की दुकानों में सुबह अचानक आग लग गई. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

Fire in worship shops
पूजा सामग्री की दुकानों में लगी आग

जबलपुर। प्रसिद्ध त्रिपुर सुंदरी मंदिर परिसर में लगी पूजा सामग्री की दुकानों में सुबह अचानक आग लग गई, जिसमें करीब 16 दुकानों में रखी पूजा सामग्री पूरी तरह जल गई. इस घटना में लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

पूजा सामग्री की दुकानों में लगी आग

जैसे ही दुकानों में आग लगने की सूचना मंदिर के पुजारियों को लगी, मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके कुछ ही देर बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड को भी इसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जिसके बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

बताया जा रहा है कि दुकानों के पीछे झाड़ियां हैं, जहां से आग पूजा सामग्री की दुकानों तक पहुंची, स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकान संचालकों ने आने वाले चैत्र नवरात्र को लेकर अपनी दुकानों में कर्ज लेकर माल भरा था, जोकि लॉकडाउन हो जाने की वजह से पड़ा रह गया. ऐसे में अब दुकान में आग लगने से पूजा का सामान जलकर राख हो गया है, वहीं पीड़ितों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.

Last Updated : May 19, 2020, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details