मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मीडियाकर्मी बनकर बदमाश कर रहे थे अवैध वसूली, FIR हुई दर्ज

By

Published : May 13, 2020, 6:18 PM IST

Updated : May 14, 2020, 8:18 AM IST

जबलपुर में खुद को मीडिया कर्मी बताकर एक शख्स से अवैध वसूली की कोशिश करने वाले 6 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

FIR registered against fake media personnel in jabalpur
फर्जी मीडियाकर्मी कर रहे थे अवैध वसूली

जबलपुर। जिले के इंद्राना रोड मझौली के रहने वाले संजय विश्वास ने मझौली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि खुद को मीडिया कर्मी बताकर पहले दो युवक मोटरसाइकिल से उसके पास पहुंचे और पूर्व में क्लीनिक चलाने का हवाला देते हुए रुपयों की मांग की.

फर्जी मीडियाकर्मी कर रहे थे अवैध वसूली

खुद को मीडिया कर्मी बताने वाले युवकों ने आवेदक को यह धमकी भी दी कि वह पूर्व में गलत तरीके से क्लीनिक चलाता था. अगर उन्हें मांगी गई रकम नहीं मिली तो अखबारों और टीवी चैनल में इस खबर को चला देंगे.

खुद को मीडियाकर्मी बताने वाले युवकों ने आवेदक संजय विश्वास से 3 हजार रुपये की मांग की. लेकिन सौदा 1500 रुपए में तय हुआ. जालसाज तय हई रकम ले पाते इसी बीच आस-पड़ोस के लोगों ने पहुंचकर तत्वों को घेर लिया. जिसके चलते जालसाज अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर अपने चार साथियों के साथ भाग खड़े हुए. पीड़ित की शिकायत पर मझौली पुलिस ने आरोपियों की मोटर साइकिल जब्त करते हुए उनके खिलाफ अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Last Updated : May 14, 2020, 8:18 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details