मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वित्त मंत्री ने अफसरों को लगाई फटकार, दी ये चेतावनी - मंत्री तरुण भनोत

वित्तमंत्री तरण भनोट की बैठक में विस्थापित ने पहुंचकर अपनी समस्या बताई और कहा कि अभी तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है जिस पर वित्त मंत्री ने नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र नागेश को फटकार लगाई और विस्थापितियों की समस्या को दूर करने की बात कही.

jabalpur

By

Published : Jun 28, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Jun 28, 2019, 1:29 PM IST

जबलपुर। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जबलपुर जिले के अधिकारियों की बैठक ले रहे मंत्री तरुण भनोत आज निगम अधिकारी पर उस समय भड़क गए जब मदन महल पहाड़ी से तिलहरी में विस्थापितों ने बैठक में ही जाकर मंत्री तरुण भनोत को अपनी समस्या बताई.

अधिकारियों के साथ बैठक करते वित्त मंत्री

बैठक में ही मंत्री तरुण भनोत ने नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र नागेश को फटकार लगाई और पूछा कि वो विस्थापितों के लिए बिजली पानी की व्यवस्था क्यों नहीं कर पा रहे. वित्त मंत्री ने कहा कि वो दो दिन का वक्त दे रहे हैं. दो दिन बाद जब वो मंडला से लौटकर आएं तो व्यस्था हो जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था नहीं हुई तो वो खुद विस्थापितों के साथ जाकर रहने लगेंगे.

वित्त मंत्री ने नगर निगम उपायुक्त गजेंद्र नागेश को चेतावनी देते हुए कहा कि विस्थापितों के बीच सिर्फ वो ही नहीं अफसर भी अपनी अपनी खाट लेकर आएंगे और वही रहेंगे. गौरतलब है कि हाई कोर्ट के निर्देश पर मदन महल पहाड़ी से तिलहरी में सैकड़ों परिवारों को विस्थापित किया गया है, लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी गई हैं.

Last Updated : Jun 28, 2019, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details