जबलपुर।एक ओर किसान अपनी मांगों को लेकर सिंधू बॉर्डर पर आंदोलन कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश का किसान सरकारी तंत्र से परेशान हो चुका है. जबलपुर के सरोंद के कुकरभुका खरीदी केंद्र पर किसान अपनी उपज बेचने का इंतजार कर रहा है. लेकिन उसे शायद यह नहीं पता कि पस्त हो चुका सरकारी तंत्र उसकी परेशानी समझने वाला नहीं है.
दरअसल, खरीदी केंद्र पर करीब 1700 किसानों का पंजीयन किया गया है. तीन केंद्रों को मिलाकर जिला प्रशासन ने एक केंद्र बनाया है ताकि व्यापक स्तर पर उपज की खरीदी हो सके, लेकिन सारी व्यवस्था दिखावटी नजर आ रही है. खरीदी केंद्र पर अभी तक करीब 325 किसानों की खरीदी हुई है. परेशान किसानों ने बताया कि पहले तो एसएमएस के लिए इंतजार कराया गया और जब एसएमएस आ गया तो उपज यहां लाने के बाद बारदाना नहीं है.