मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड के नाम पर नकली सीमेंट की कालाबाजारी, पुलिस ने मारा छापा

संस्कारधानी कहे जाने वाले जबलपुर में लालची लोग हर चीज में मिलावट कर रहे हैं. पैसे कमाने के लालच में पहले भी खाने-पीने की चीजों में मिलावट का खुलासा किया गया और अब एक बार फिर आपके घर को मजबूती देने वाली सीमेंट में भी नकली-असली का खेल-खेला जा रहा है.

Fake cement black marketing in name of branded companies in Jabalpur
नकली सीमेंट की कालाबाजारी

By

Published : Feb 7, 2021, 9:28 PM IST

जबलपुर। में नकली सामान बनाने का कारोबार बड़े स्तर पर फैल चुका है और पुलिस लगातार इस काले बाजार से जुड़े मामलों का खुलासा कर रही है. रविवार को एक बार फिर गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों की सीमेंट बनाने के गोरखधंधे का खुलासा किया गया.

नकली सीमेंट की कालाबाजारी

गोहलपुर थाना अंतर्गत रद्दी चैकी क्षेत्र में शाहिद शाह नामक युवक एक पुराने गोदाम को किराए पर लेकर लोकल कंपनी की सस्ती सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में भरकर बेच रहा था.

नकली सीमेंट की कालाबाजारी

260 में खरीद 350 में बेचते थे

मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस ने वहां छापा मारा तो शाहिद के साथ दो अन्य कर्मचारी भी मौके पर मिले, जो नकली सीमेंट को करीब 260 रूपए में खरीदते थे. फिर ब्रांडेड कंपनियों की बोरियों में भरकर 300 से 350 रूपए तक में बेच देते थे.

नकली सीमेंट की कालाबाजारी

गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर ने नकली सीमेंट के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की है, जहां लोकल सीमेंट को ब्रांडेड कंपनियों का नाम देकर बेचा जा रहा था

मौके पर पुलिस को कई कंपनियों की बोरियां और लोकल सीमेंट की बोरियां मिली हैं. पूरे गोरखधंधे के विषय में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि शाहिद करीब दो महीनों से ही यह काम कर रहा था, जिसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details