जबलपुर। ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जबलपुर पहुंचने के बाद जिले में हो रहे अवैध रेत खनन कि निंदा करते हुए कहा की इस पर रोक लगाने के लिए सरकार नई रेत नीति लेकर आ रही है, जिसका क्रियान्वय होना बाकी है.
अवैध रेत खनन पर प्रभारी मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा की यह सरकार के लिए नासूर बन गया है, उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बातचीत कर अवैध रेत खनन पर अंकुश लगाने का काम भी किया जा रहा है.
अवैध खनन को ऊर्जा मंत्री ने बताया नासूर, कहा- शिवराज हैं प्रदेश के बंटाधार की असली वजह
जबलपुर प्रवास पर आए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने जिले में हो रहे अवैध रेत खनन पर नाराजगी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि रेत खनन को लेकर अब जल्द ही नई नीति बनाई जा रही है.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश महिला अपराधों के मामले में अव्वल हुआ, तो शिवराज सिंह के शासन काल में हुआ. वही बिजली कंपनियों के घाटे में जाने को लेकर प्रियव्रत सिंह ने कहा कि भाजपा के राज में बिजली कंपनियां घाटे में गई थी, ऐसे में अब शिवराज सिंह चौहान या भाजपा के नेता हमारी सरकार के परफॉर्मेंस को तय नहीं कर सकते. आगे शिवराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा, कि 'जिस व्यक्ति ने प्रदेश को आर्थिक संकट में डाल दिया है और बीते 15 सालों में जिस व्यक्ति के कार्यकाल में डंपर से लेकर व्यापम घोटाले तक हुए हैं, वह मिस्टर प्रदेश के बंटाधार होने की असली वजह हैं'.
पीसीसी चीफ को लेकर उर्जा मंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी ही इस पूरे मामले में उचित फैसला करेंगी. जो भी फैसला होगा वो सभी कांग्रेसियों को मान्य होगा.