मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: हर मतदान केंद्र पर होगी पेयजल की व्यवस्था, जिला प्रशासन खरीदेगा 21 हजार मटके

निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.

earthen pot

By

Published : Mar 25, 2019, 8:02 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश में अप्रैल और मई में लोकसभा चुनाव होने है. भीषण गर्मी होने के कारण निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए पेयजल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए है. इसके लिए जिले के हर मतदान केंद्रों में 3सौ लीटर पानी की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ,निकाय और पंचायत को कहा गया है. जिसके लिए जिला प्रशासन करीब 21 हजार मटके खरीदेगा.

जिला निर्वाचन अब मतदान केंद्रों में मटके की व्यवस्था कराने में जुट गया है. जिले की आठ विधानसभा में 2 हजार 128 मतदान केंद्र है. जहां पर की करीब अगर 10-10 मटके रखे गए तो इनकी संख्या 21 हजार के पार पहुंच जाएगी. एक मटके की कीमत बाजार में लगभग सौ रु है. इस लिहाज से सभी 2 हजार 128 मतदान केंद्रों पर 21 हजार से ज्यादा मटको के लिए 20 लाख रुपए खर्च होंगे. केंद्रों में मटकों की व्यवस्था कराने के लिए बीएलओ, निकाय और पंचायत को जिम्मा सौंपा गया है.

jabalpur

निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद से ही मटका विक्रेताओं को चेहर खिल गए है. मटके बनाने वाले का कहना है कि अभी तक गर्मियों में मटको की बिक्री बहुत कम होती थी. क्योंकि ज़्यादातर घरों में फ्रिज आ गए है. लेकिन लोकसभा चुनाव में इस बार मटकों की जरूरत होने से मटके बनाने वालो को इस गर्मी में जरूर ज्यादा काम मिले गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details