जबलपुर। ग्रामीण इलाकों में अपनी सेवाएं नहीं देने वाले डॉक्टरों को लेकर अब राज्य सरकार सख्त हो गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने डॉक्टरों पर सीधे कार्रवाई करने का मन बना लिया है. जिसके लिए मध्यप्रदेश सरकार मेडिकल कॉलेजों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के नियम को बदलने जा रही है.
मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ज्यादा से ज्यादा डॉक्टर अपनी सेवाएं दें, इस विषय को लेकर एक मीटिंग मंत्रालय में हो चुकी है जबकि दूसरी जल्द ही होने वाली है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री के माने तो इससे पहले भी जब 2002 में वो चिकित्सा शिक्षा मंत्री थीं उस समय भी डॉक्टरों को अपनी नौकरी के लिए बांड भरवाया गया था. पर जो डॉक्टर गांव में काम नहीं करना चाहते थे वह रुपये भरकर चले जाते थे.