जबलपुर। 3 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग जबलपुर शहर में डेरा डालेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह के प्रेरणा स्थल जबलपुर में आदिवासी समाज के द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होना है.
जबलपुर: आदिवासियों के विशाल कार्यक्रम की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन, प्रदेश सरकार के कई मंत्री करेंगे शिरकत - huge program
जबलपुर। 3 मार्च को प्रदेश के कई जिलों में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोग जबलपुर शहर में डेरा डालेंगे. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है.शहीद शंकर शाह रघुनाथ शाह के प्रेरणा स्थल जबलपुर में आदिवासी समाज के द्वारा एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन होना है.
कार्यक्रम में जनजातीय मंत्री ओमकार सिंह मरकाम सहित कई मंत्री और आदिवासी नेताओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है. ट्राइबल विभाग जबलपुर में होने वाले इन कार्यक्रम की अगवानी कर रहा है. जबलपुर सहित रीवा सागर और शहडोल संभाग से भी लाखों आदिवासियों के आने की उम्मीद है. तैयारी को लेकर जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए ट्राइबल विभाग से अन्य जिलों को लक्ष्य मिला है. जिसमें जबलपुर जिले को 4 हजार लोगों को लाने का टारगेट दिया है.
कलेक्टर छवि भारद्वाज की मानें तो 3 मार्च को होने वाले विशाल कार्यक्रम के लिए वन विभाग की पांच हजार स्क्वायर फीट जमीन का अधिग्रहण किया गया है, जहां पर शहीद शंकर शाह-रघुनाथ शाह का चेतना केंद्र बनाया जाएगा. इस मेमोरियल केन्द्रक के लिए शासन स्तर से पांच करोड़ रु का आवंटन किया गया है.