जबलपुर। केंद्रीय सुरक्षा संस्थान के निजीकरण के खिलाफ तमाम कर्मचारी संगठन लामबंद हो गए हैं, कर्मचारी कल से 1 माह की हड़ताल पर जा रहे हैं. हड़ताल की घोषणा सभी कर्मचारी यूनियन ने पहले ही कर दी है. कल होने वाली हड़ताल को लेकर AIDEF,INDWF,BPMS,CDRA के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ कलेक्टर भरत यादव ने आज बैठक ली.
बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि हड़ताल से किसी भी सूरत में आमजन को परेशानी ना हो, साथ ही अगर कोई कर्मचारी संस्थान जाना चाहता है तो उसे ना रोका जाए. कल से होने वाली हड़ताल को लेकर कलेक्टर ने फैक्ट्री के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी है, साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह सुबह से ही फैक्ट्री के आसपास तैनात रहे. हड़ताल को लेकर कर्मचारियों ने भी अपनी पूरी तरह से रूपरेखा बना ली है.