मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आयुष्मान योजना के तहत फ्री में होगा कोरोना मरीजों का इलाज

आयुष्मान योजना के तहत इलाज करा रहे मरीजों को कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. ऐसे मरीजों का इलाज फ्री में किया जाएगा. दरअसल, हाई कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने अपने जवाब में ये बात कही है.

आयुष्मान योजना के तहत फ्री में होगा इलाज

By

Published : May 25, 2021, 6:21 AM IST

जबलपुर। हाईकोर्ट ने आज आयुष्मान योजना के तहत कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करवा रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है. हाई कोर्ट में एक याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार ने अपने जवाब में कहा कि आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज करा रहे लोगों के लिए अस्पताल में पूरी सुविधा फ्री होगी.

आयुष्मान योजना के तहत फ्री में होगा इलाज

आयुष्मान कार्ड वालों से नहीं लिया जाएगा पैसा
दरअसल, ऐसी जानकारी आई थी कि जो लोग आयुष्मान कार्ड के जरिए भी इलाज करवा रहे हैं उनसे निजी अस्पताल कई कामों के लिए पैसे ले रहा है. कोरोना का मरीज यदि अस्पताल में भर्ती है, तो उसे आयुष्मान कार्ड के जरिए दवा नहीं दी जा सकती. वहीं, यदि उसे कोई जांच करवानी है तो वह जांच भी आयुष्मान कार्ड के जरिए नहीं हो पा रही थी. निजी अस्पताल इसका पैसा मांग रहे थे. ऐसे में अब कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि पूरा इलाज फ्री और निजी अस्पताल मरीज से कोई पैसा नहीं मांग सकते.


निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड धारकों का नि:शुल्क इलाज, 40% बढ़ा आयुष्मान पैकेज

निजी अस्पताल कर रहे थे लूट
दरअसल, आयुष्मान कार्ड के जरिए इलाज करवाने का बड़ा धंधा निजी अस्पतालों ने शुरू किया है. इसमें सरकार से तो पैसा लिया ही जाता है वही मरीजों को भी निजी अस्पताल लूट लेते हैं. इसलिए कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा है, लेकिन अब यह पूरी तरह स्पष्ट है की निजी अस्पताल मरीजों से कोई लूट नहीं कर सकते. वरना सरकार मामले में कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details