जबलपुर।कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी, और पुलिसकर्मियों को जबलपुर के कैंट बोर्ड और सेना ने सम्मानित किया. जिले के कंटेनमेंट क्षेत्र में तैनात सभी कर्मचारियों का फूल वर्षा करके सम्मानित किया. साथ ही सेना और कैंट बोर्ड के बैंड ने इन कोरोना फाइटर्स के सम्मान में राष्ट्र भक्ति की धुन बजाई.
शहर में कोरोना फाइटर्स का किया गया सम्मान, स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों ने दिया धन्यवाद - शहर में कोरोना फाइटर्स का किया गया सम्मान
कोरोना महामारी के बीच ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मियों को जबलपुर के कैंट बोर्ड और सेना ने सम्मानित किया. इस दौरान कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने कर्मचारियों का धन्यवाद किया और उनसे हौसला बनाएं रखने की बात कही है.
इस दौरान कैंट बोर्ड के अधिकारियों ने कर्मचारियों का धन्यवाद किया और उनसे हौसला बनाएं रखने की बात कही है. सफाई कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा में लगे लोग और पुलिस को मिले इस सम्मान से वह सब खुद काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इन दिनों सिर्फ कैंट बोर्ड ही नहीं बल्कि नगर निगम के गली मोहल्लों में भी सफाई कर्मचारियों को सम्मान मिल रहा है. हर जगह पुलिस वालों के सम्मान में स्वास्थ्य कर्मचारियों के सम्मान में लोग खड़े हो रहे हैं. लिहाजा यदि समाज की इस मजबूत कड़ी को इसी तरीके से सम्मान मिलता रहा तो करोना वायरस की जंग आसानी से जीती जा सकती है.