मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के लिए मुसीबत बने दिग्विजय के विधायक भाई लक्ष्मण सिंह, राहुल गांधी को दे डाली ये नसीहत - disputed statement of rahul gandhi

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीएम मोदी पर राहुल गांधी विवादित बयान दिए जाने पर उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दे डाली है.

mla laxman singh targeted rahul gandhi
लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को नसीहत दी

By

Published : Feb 6, 2020, 10:55 PM IST

जबलपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दे डाली है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर राहुल गांधी को पीएम मोदी से कोई शिकायत या दिकक्त है तो नीति के तहत विरोध करें, व्यक्तिगत विरोध ठीक नहीं है.

लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को नसीहत दी

लक्ष्मण सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी बात की प्रधानमंत्री का पद गौरवशाली पद है. ऐसे में इस पद का सम्मान करना बेहद जरूरी है. सरकार की नीति की आलोचना की जा सकती. इसलिए व्यक्तिगत आरोप लगाना ठीक नहीं है. इससे पहले राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया थ.

विवादित बयान में राहुल गांधी ने कहा था कि 'ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा. हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता.'राहुल गांधी के इस विवादित बयान पर सियासत गरमाई हुई है. लक्ष्मण सिंह ने इशारों-इशारों में इस बयान की निंदा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details