मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभाग आयुक्त ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश, कोविड सेंटर्स में फायर सेफ्टी के होना चाहिए पुख्ता इंतजाम - covid Centers fire incident

गुजरात और आंध्रप्रदेश राज्यों के कोविड सेंटर्स में हुई आगजनी की घटनाओं से सबक लेते हुए जबलपुर संभाग आयुक्त महेशचंद्र चौधरी ने प्रशासन को तमाम सुरक्षात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सभी कोविड सेंटर्स में इंतजामों की समीक्षा करने की बात कही है.

Jabalpur Medical College
जबलपुर मेडिकल कॉलेज

By

Published : Aug 10, 2020, 11:41 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 6:38 AM IST

जबलपुर। कोरोना सेंटर में आग लगना बड़ी घटना हैं. पहले गुजरात और तेलंगाना के कोविड सेंटर में लगी आग से कई लोगों की जान चली गई. हालांकि सरकार ने इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. कोविड सेंटर्स में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद से जबलपुर संभाग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि, जिले के कोविड सेंटर हॉस्पिटल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं. संभाग के सभी कलेक्टर्स को परिपत्र और निर्देश देकर कहा गया है कि, अगर कहीं आगजनी होती है तो, उस पर तुरंत ही काबू पाने के लिए फायर कंट्रोल,फायर ब्रिगेड को अपडेट कर तैयार रखा जाए. जिससे कोई बड़ा हादसा न हो पाए.

संभागायुक्त ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश
कांग्रेस विधायक ने उठाए सवाल

जिला प्रशासन भले ही गुजरात और आंध्रप्रदेश जैसी घटना जबलपुर रीजन में न हो और इसके लिए व्यापक तैयारी कर रहा हो. लेकिन प्रशासन और मेडिकल विभाग की तैयारी पर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि, दुर्घटना कहीं भी कभी भी हो सकती है. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बहुत ही पुरानी है. भले ही कोविड सेंटर नई बिल्डिंग में स्थापित किया गया हो, पर वो भी पुरानी बिल्डिंग से लगा हुआ है. कांग्रेस विधायक की मानें तो, मेडिकल कालेज में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है. कोरोना के कारण मेडिकल कॉलेज को भी चारों तरफ से बंद रखा गया है. कई कमरों के तो दरवाजे तक नहीं खुलते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि एक उच्चस्तरीय टीम गठित करे, जो आगजनी की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे.

बता दें कि, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में आस-पास के जिलों के भी मरीज आते हैं. ऐसे में निश्चित रूप से प्रशासन को यहां सुरक्षा के तमाम मानकों की जांच कर सभी खामियों को दूर करना चाहिए. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी न हो पाए.

गुजरात में 6 अगस्त हुआ था हादसा

अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित निजी हॉस्पिटल के आईसीयू में 6 अगस्त को आग लग गई थी. जिसके चलते 8 मरीजों की मौत हो गई थी. जबकि कई मरीज बुरी तरह झुलस गए थे. इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दुःख जताया था.

वहीं दूसरी घटना आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा शहर की है. जहां रविवार को एक कोविड सेंटर में आग लग गई थी. इस हादसे में कई मरीजों की मौत हो गई, और कई घायल भी हो गए हैं. ये कोविड सेंटर विजयवाड़ा में स्वर्णा पैलेस होटल में बनाया गया था.

Last Updated : Aug 11, 2020, 6:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details