जबलपुर। कोरोना सेंटर में आग लगना बड़ी घटना हैं. पहले गुजरात और तेलंगाना के कोविड सेंटर में लगी आग से कई लोगों की जान चली गई. हालांकि सरकार ने इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी है. कोविड सेंटर्स में हुई आगजनी की घटनाओं के बाद से जबलपुर संभाग में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. कमिश्नर महेशचन्द्र चौधरी ने सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि, जिले के कोविड सेंटर हॉस्पिटल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं. संभाग के सभी कलेक्टर्स को परिपत्र और निर्देश देकर कहा गया है कि, अगर कहीं आगजनी होती है तो, उस पर तुरंत ही काबू पाने के लिए फायर कंट्रोल,फायर ब्रिगेड को अपडेट कर तैयार रखा जाए. जिससे कोई बड़ा हादसा न हो पाए.
जिला प्रशासन भले ही गुजरात और आंध्रप्रदेश जैसी घटना जबलपुर रीजन में न हो और इसके लिए व्यापक तैयारी कर रहा हो. लेकिन प्रशासन और मेडिकल विभाग की तैयारी पर कांग्रेस विधायक विनय सक्सेना ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि, दुर्घटना कहीं भी कभी भी हो सकती है. मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बहुत ही पुरानी है. भले ही कोविड सेंटर नई बिल्डिंग में स्थापित किया गया हो, पर वो भी पुरानी बिल्डिंग से लगा हुआ है. कांग्रेस विधायक की मानें तो, मेडिकल कालेज में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है. कोरोना के कारण मेडिकल कॉलेज को भी चारों तरफ से बंद रखा गया है. कई कमरों के तो दरवाजे तक नहीं खुलते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि एक उच्चस्तरीय टीम गठित करे, जो आगजनी की आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे.
बता दें कि, जबलपुर मेडिकल कॉलेज में आस-पास के जिलों के भी मरीज आते हैं. ऐसे में निश्चित रूप से प्रशासन को यहां सुरक्षा के तमाम मानकों की जांच कर सभी खामियों को दूर करना चाहिए. जिससे किसी भी तरह की अनहोनी न हो पाए.