जबलपुर। इन दिनों जबलपुर सहित आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जबलपुर का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री पहुंच गया है. वहीं ग्रामीण इलाकों में तापमान शून्य डिग्री के आसपास पहुंच गया है. जिसके चलते फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है.
सर्दी के सितम से जमने लगी किसानों की उम्मीदें, बर्बाद हो रही फसलें
जबलपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड के कहर से किसानों एक बार फिर बर्बाद होने की कगार पर हैं.
ठंड ने बरपाया कहर
ठंड के कहर से जहां एक ओर जनजीवन प्रभावित हो रहा है, वहीं किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है. किसानों की फसल ठंड से खराब होने की कगार पर है. अरहर, मटर सहित हरी सब्जियां मौसम की मार से नष्ट हो गई हैं. इस साल अतिवृष्टि के चलते किसानों की सारी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और अब ठंड का कहर मुसीबत बन गया है.