मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनता के फीडबैक से पता चलेगा कितना स्मार्ट है आपका शहर

ईज ऑफ लिविंग के सर्वे से पता लगेगा कि जबलपुर किस स्तर का शहर है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 100 शहरों में सुविधाओं की जानकारी जुटाई जा रही है.

By

Published : Feb 2, 2020, 6:22 PM IST

citizen will give feedback in city index
जनता बताएगी सिटी की स्मार्टनेस


जबलपुर। आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर में क्या-क्या सुविधाएं हैं या उसकी क्या खासियत और कौन सी कमियां हैं. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि, किसी भी सिटी में रहने के लिए लोगों को वहां कितनी सुविधाएं हैं. ये सब जानकारी एक प्लेटफार्म पर नहीं मिलती है. मसलन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार हर शहर से ये जानकारियां इकट्ठी कर रही है और इसके आधार पर सिटी इंडेक्स तैयार किया जाएगा. इस सिटी इंडेक्स के हिसाब से देश के 100 शहरों की रैंकिंग की जाएगी.

जनता बताएगी सिटी की स्मार्टनेस
इस इंडेक्स के आने के बाद, लोगों में इसके लिए रुझान पैदा करने की कोशिश की जाएगी, कि वे अपने शहर के बारे में फीडबैक दें. जिसके लिए स्मार्ट सिटी ने अपनी वेबसाइट पर एक ऐप शुरू किया है. जिसमें आम आदमी भी अपनी जानकारी दे सकता है और अपने शहर की कमियों और खासयितों के बारे में प्रशासन को बता सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details