जनता के फीडबैक से पता चलेगा कितना स्मार्ट है आपका शहर
ईज ऑफ लिविंग के सर्वे से पता लगेगा कि जबलपुर किस स्तर का शहर है. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देश भर के 100 शहरों में सुविधाओं की जानकारी जुटाई जा रही है.
जबलपुर। आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर में क्या-क्या सुविधाएं हैं या उसकी क्या खासियत और कौन सी कमियां हैं. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि, किसी भी सिटी में रहने के लिए लोगों को वहां कितनी सुविधाएं हैं. ये सब जानकारी एक प्लेटफार्म पर नहीं मिलती है. मसलन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार हर शहर से ये जानकारियां इकट्ठी कर रही है और इसके आधार पर सिटी इंडेक्स तैयार किया जाएगा. इस सिटी इंडेक्स के हिसाब से देश के 100 शहरों की रैंकिंग की जाएगी.