जबलपुर।जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जबलपुर में भी खुशी का माहौल है. जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा जबलपुर की ही रहने वाली हैं और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नेता भी रह चुकी हैं. वहीं जैसे ही दामाद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की सूचना मिली, ससुराल में खुशी की लहर दौड़ गई.
जेपी नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष बनने पर ससुराल में जश्न, बांटी गई मिठाई - जबलपुर न्यूज
जेपी नड्डा को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी सब जगह दिखाई दे रही है. वहीं जेपी नड्डा के 24 जनवरी को जबलपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा.
जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जबलपुर में जश्न का माहौल
जेपी नड्डा की सास जयश्री बनर्जी जबलपुर से सांसद रही हैं. उनका कहना है कि जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी को फायदा होगा. साथ ही जबलपुर को भी उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से फायदा होगा.जेपी नड्डा 24 जनवरी को जबलपुर आ रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा.
Last Updated : Jan 20, 2020, 8:46 PM IST