जबलपुर। जिले के शहपुरा में रेत को लेकर विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि शहपुरा के रमखिरिया घाट पर मंगलवार की शाम रमेश सिंह सेंगर और बबलू सिंह के बीच रोड बनाने को लेकर विवाद हो गया. रमेश सिंह और उसके साथियों ने बबलू और अतुल पर फायरिंग कर दी, इसी दौरान एक गोली अतुल सिंह की जांघ में जा लगी. सूचना मिलते ही शहपुरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटनास्थल से कट्टा और कारतूस बरामद कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
रेत माफिया ने साथियों के साथ किसान पर की फायरिंग, खेत के बीच से वाहन जाने का कर रहा था विरोध - Shahpura news
शहपुरा में रेत विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गये. पीड़ित किसान हक्कू सिंह ने बताया कि रमेश अवैध खनन के बाद उसके खेत के बीच से रेत भरे वाहन निकालता है, जिससे उसकी फसल चौपट हो जाती है. विरोध करने पर रमेश सिंह ने अपने साथियों के साथ हमला कर दिया.
क्या है पूरा मामला
किसान हक्कू सिंह ने बताया कि रमेश सिंह पिछले 15 सालों से रमखिरिया घाट से अवैध रेत निकाल रहे हैं, जिसके चलते उसकी जमीन बर्बाद हो गई है. जब वह रोड को मिटाने लगा तो रमेश सिंह अपने साथियों के साथ पहुंचकर विरोध करने लगा. खेत के मालिक हक्कू सिंह ने कहा कि अवैध खनन वाली गाड़ियां उसके खेत से निकलती हैं, जिससे उसकी फसल चौपट हो जाती है. इसी वजह से वह खेत में बने रोड को खुदवा रहा था, लेकिन रमेश सिंह और उनके साथियों ने वहां पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी.