मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए वाहन चालकों से भरवाए जाएंगे बॉन्ड, यातायात पुलिस ने छेड़ी अनोखी मुहिम

शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना और ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने एक अनोखी मुहिम छेड़ी है.जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर नशा करके वाहन चलाने वालों से यातायात के नियमों से सम्बन्धित एक बॉन्ड भरवाएगी.

जबलपुर: ट्रैफिक व्यवस्था में होगी सुधार

By

Published : Mar 17, 2019, 11:29 AM IST

जबलपुर। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ-साथ वाहन चालकों को नशा मुक्त होकर गाड़ियां चलाने के लिए जबलपुर ट्रैफिक पुलिस ने सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर एक अहम कदम उठाया है. नशा करके वाहन चलाने वालों से ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों से सम्बन्धित एक बॉन्ड भरवाएगी.

जबलपुर: ट्रैफिक व्यवस्था में होगी सुधार


दरअसल, शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटना और नशे में वाहन चलाने वालों को मद्देनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कई एनजीओ के साथ मिलकर शहर को नशामुक्त बनाने की मुहिम छेड़ी है. जिसमें ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहनों की मदद से वाहन चालकों से बॉन्ड भरवाया जाएगा. वाहन चालकों से सात सूत्रीय बॉन्ड भरवाया जाएगा, जिसमें अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट का इस्तेमाल करना, यातायात के नियमों का पालन करना सम्बन्धित और भी बातें लिखी हुई है.
जबलपुर: ट्रैफिक व्यवस्था में होगी सुधार

बता दें कि ट्रैफिक कंट्रोल को लेकर हो रहे इस प्रयास के विषय में एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि इस तरह के बॉन्ड शहर में हर वाहन चालकों से भरवाए जाएंगे. हाल के दिनों में सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details