जबलपुर। जिले के बरेला इलाके में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. सुबह सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी ने यह बम का खोल देखा था, जिसकी सूचना उसने तुरंत अपने सुपरवाइजर को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम स्कॉट की टीम ने बम का खोल जब्त कर लिया है और जांच शुरु कर दी है.
कूड़े के ढेर में मिला रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल, पुलिस जांच जुटी - बमों एक टेस्टिंग रेंज
जबलपुर के बरेला इलाके में कचरे में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल मिला है. पुलिस ने बम का खोल जब्त कर जांच शुरु कर दी है.
कूड़े के ढेर में रॉकेट लांचर में इस्तेमाल होने वाले बम का खोल
पुलिस ने मौके का अच्छी तरह मुआयना किया और बम डिस्पोजल यूनिट ने जब इस बम की तस्दीक की तो पता चला कि वह एक रॉकेट लॉन्चर में इस्तेमाल किए जाने वाला बुलेट का खोल है, जिसमें बारूद नहीं है. पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर वह खोल रिहायसी इलाके में कैसे पहुंचा. बता दें कि जबलपुर में ऐसे बमों की एक टेस्टिंग रेंज है, जहां बम टेस्ट किए जाते हैं, लेकिन उस इलाके में जाना आना पूरी तरह से प्रतिबंधित है.