मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिजली बिल में बढ़ोतरी का बीजेपी ने किया विरोध, सरकार को दी ये चेतावनी - mp news

बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में आज सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के सिटी कार्यालय का घेराव कर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली बिल में बढ़ोतरी का बीजेपी ने किया विरोध

By

Published : Jul 15, 2019, 11:43 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश की जनता के साथ सस्ते बिजली बिलों का वादा कर मनमानी बिजली बिल थमाने को लेकर बीजेपी ने प्रदर्शन किया. बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में आज सैकड़ों लोगों ने बिजली विभाग के सिटी कार्यालय का घेराव कर कमलनाथ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बिजली बिल में बढ़ोतरी का बीजेपी ने किया विरोध


मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मिशन कंपाउंड स्थित दफ्तर का घेराव करते हुए प्रदर्शनकारियों ने संबल योजना को फिर से शुरू करने की मांग की है. बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को गुमराह कर रही है. अधिकारी बोल रहे हैं कि बिजली गुल नहीं हो रही है, जबकि घंटों तक शहर अंधेरे में डूबा रहता है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिटी सर्किल कार्यालय का घेराव करते हुए चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बढ़े हुए बिजली के बिलों को कम नहीं किया जाता तो आने वाले समय में बीजेपी शक्ति भवन का भी घेराव करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details