जबलपुर। खजुराहो लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए बीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है. कमलनाथ सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है और जनता से सिर्फ झूठे वादे करने के अलावा कुछ नहीं किया है.
कमलनाथ सरकार को जनता ने नकारा, दे देना चाहिए पद से इस्तीफा: बीडी शर्मा
बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए इन्हें खुद पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
बीजेपी सांसद बीडी शर्मा ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पास सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है, इसलिए सरकार में शामिल लोगों को खुद-ब-खुद इस्तीफा दे देना चाहिए.
सांसद बीडी शर्मा का आरोप है कि तबादला उद्योग के जरिए कांग्रेसी नेता लूट पर उतर आए हैं. कांग्रेसी मंत्री विधायकों को लग रहा है कि जल्द ही सरकार गिर जाएगी, इसलिए जो जितना लूट सकता है उसे लूट लेना चाहिए. बता दें कि बीडी शर्मा के राजनीतिक करियर की शुरुआत जबलपुर से ही हुई थी. जबलपुर की छात्र राजनीति में बीडी शर्मा का खासा दखल रहा है और अभी भी देश के युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे बीडी शर्मा के खेमे से ही बने हैं.